बीते 28 अगस्त को पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलजारबाग स्टेशन मोड़ के पास स्थित एक बंद कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 21 लाख रुपये नकद और 250 ग्राम सोने के आभूषण की चोरी की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया।