हनुमानगढ़ जंक्शन में गश्त के दौरान एक युवक के पास से 2000 नशीले प्रेगाबलीन कैप्सूल बरामदगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने हनुमानगढ़ कोर्ट में पेश किया है। इससे पहले आरोपी के खिलाफ हनुमानगढ़ जंक्शन थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष पुत्र लालचंद जाट निवासी पंडितावाली के रूप में हुई है। आरोपी से पुलिस गहन पूछताछ में जुटी है।