बुधवार रात 9 बजे बगडोना में साचा दरबार उत्सव समिति के तत्वाधान में भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माता रानी की भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों और देवी गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।