डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के सांसरपुर गांव फला कजोडिया निवासी हाजा रोत ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उसका बेटे मणिलाल पर पेट्रोल डालकर जलाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में दोषियों की पहचान होने और परिवाद देने के बावजूद आज तक गिरफतारी नही हुई है। उन्होंने एसपी को तीन बार परिवाद देने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है।