लालगंज थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव से रविवार को गायब तीनों बच्चों को लालगंज थाने की पुलिस ने जनपद संत कबीर नगर के कुसहवा चौराहा से सकुशल बरामद कर लिया है। बस्ती पुलिस द्वारा जानकारी देते हैं बताया गया कि सोमवार को बच्चों को संत कबीर नगर जनपद से लाकर CWC के माध्यम से उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।