छतरपुर तहसील के मातगुवां के पास वन विभाग ने बड़ामलहरा से छतरपुर की ओर अवैध लकड़ी से भरा एक ट्रक जब्त किया हैं ट्रक क्रमांक यूपी 41 एटी 5999 को रुकवाकर जांच करने पर सेमल की लकड़ी पाई गई कोई वैद्य दस्तावेज न होने के कारण दिनांक 13/09/25 दिन शनिवार शाम 4 बजे की है जिसमें अपराध क्रमांक 550/2025 दर्ज कर वन्य अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण को जांच में लिया गया