केकड़ी सदर थाना पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत स्मैक सप्लायर आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गुरुवार दोपहर बाद 3 बजे जेल से गिरफ्तार किया है।27 अगस्त 2022 को दर्ज मामले में यें कार्यवाई की गई।उस समय बिना नंबर की बाइक सवार द्वारका प्रसाद और उसके साथी छीतर माली से 5.31 ग्राम स्मैक बरामद की थी।पूछताछ के बाद स्मैक सप्लायर दीपक माली निवासी फुलिया कला को गिरफ्तार किया।