बरौनी थाना अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ग्राम चिरौंज निवासी पीड़ित महिला काली देवी पत्नी जगदीश कीर ने मारपीट के मामले को लेकर रिपोर्ट दी है।पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पति टोंक गया हुआ था। ग्राम चिरोंज निवासी शांति पत्नी लादू, शांति पत्नी सुग्रीव, ज्ञानी पुत्री लादू रीना पत्नी ज्ञानी ने लाठियां से मारपीट की है।