पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम मोटे की मडैयन में, सड़क किनारे लगी कांटों की बाड़ (बारी) की छंटाई को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के पाँच लोगों ने मिलकर किसान नरेंद्र कुमार सिंगरौल पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। घायल किसान को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।