सक्ती जिले की हसौद पुलिस ने 35 पाव शराब का परिवहन करने वाले आरोपी पंचूराम बंजारे को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी पंचूराम बंजारे के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी डोंगरीडीह गांव का रहने वाला है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कूटी सवार व्यक्ति शराब का परिवहन कर रहा है।