मैनाटाड़ प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय इनरवा की स्थिति बेहद चिंताजनक है। विद्यालय में कुल 497 छात्र-छात्राओं का नामांकन है, लेकिन प्रतिदिन लगभग 350 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित रहते हैं। गर्मी के इस मौसम में बच्चे टीन शेड के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है।विद्यालय में वर्ग तीन से पांच तक की कक्षाएं एक ही शेड में चलती हैं।