अलीगंज कस्बे के नील के कोठी के पास रविवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह पुलिया में ट्रैक्टर फंस गया।जिससे वहां लंबा जाम लग गया।राहगीर जाम में फंसे रहे।जल निगम के द्वारा जगह जगह कस्बे में गट्ठे खोदकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। गड्ढों में मिट्टी डाल दी गई।वहां जैसे ही ट्रैक्टर निकला वह धंस गया।ओर जाम लग गया।कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगो की मदद से ट्रैक्टर निकला।