गंगा का जलस्तर कम होने के बावजूद भी निचले इलाके में बाढ़ का पानी नहीं निकलने से सैकड़ो परिवार बाढ़ के पानी से प्रभावित है और घर का चूल्हा तक नहीं जला पा रहे है। राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा के माध्यम से उधवा प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया। सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे परिवारों के बीच वितरण किया।