उमरिया जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी ने आज उमरिया पहुंच कर ऑफिसियल शर्ते पुरी कर उमरिया जिले की पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी संभाली है।बता दे वर्तमान में सहायक पुलिस महा निरीक्षक मुख्य शाखा भोपाल में पदस्त थे जिन्हे उमरिया पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौपी गयी है वहीं सभी थाना प्रभारीयो की ली मीटिंग पारदर्शी पुलिसिंग की दी नशीहत।