राजकीय शिक्षक संघ के धौलादेवी ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन बिष्ट तथा ब्लॉक मंत्री नितेश कांडपाल ने बताया कि शिक्षक राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के बैनर तले अपनी जायज मांगों को लेकर विगत 18 अगस्त से चौक डाउन पर है। लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। बताया कि 25 अगस्त को धौलादेवी में मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।