सदर थाना क्षेत्र के नवागांव में सोमवार रात 10:45 बजे जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई ने भाई के गर्दन पर मारा हसिया लगी चोट, सोमवार मंगलवार मध्य रात्रि 12 बजे एमजी अस्पताल में लेकर आए। घायल ने बताया कि देवेंग गायरी पुत्र विठला निवासी नवागांव का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।