नरवर के ग्राम पंचायत झण्डा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पुराने रीति रिवाज से सिराहने बाबा पर गोठ का आयोजन किया जिसमें सेकडो श्रद्धालु हुए सम्मिलित खबर दिनांक 29 अगस्त को साम 6 बजे की है जहां पर ग्राम पंचायत झंडा के सिराहने बाबा मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोठ वडे धूमधाम से मनाई जिसमें सेकडों श्रद्धालु बाबा की गोठ मैं सम्मिलित हुए