आज शुक्रवार 22 अगस्त 2025 समय 3:00 बजे बुढ़मू प्रखंड के मुरूपीरी पंचायत स्थित ओझासाडम का जुठाही पुल के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है। जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो गया। बताते चले इसी क्रम में बारिश आज पूरे प्रखंड में हुई जिसमें उमेदंडा, बुढ़मू,मक्का, चैनगड़ा आदि पंचायत का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।