श्योपुर। श्री भागवत परमार्थ समाज कल्याण समिति द्वारा नीलकंठ वैदिक गुरुकुलम श्योपुर में अध्यापन करने वाले वटुकों का सम्मान कार्यक्रम रविवार को दोपहर 01 बजे आयोजित किया गया। जिसमें समिति द्वारा सभी वटुकों को उपयोगी वस्त्र एवं दैनिक उपयोगी सामान प्रदान कर सम्मान किया गया और समिति द्वारा 51 किलो गेहूं और 1100 रुपए रूपये नीलकंठ समिति क़ो भेंट की।