शुक्रवार देर रात मदर टेरेसा नगर में 62 वर्षीय बुजुर्ग अजीत सिंह की खून से सनी लाश उनके घर में मिली। मृतक के सिर और चेहरे पर गहरी चोट के निशान पाए गए। घर के बाहर मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की हत्या दो दिन पहले की गई। खास बात यह है कि मृतक का बेटा, जो उनके साथ रहता था, घटना के बाद से लापता है और उसका मोबाइल भी बंद है।