भादो पूर्णिमा के मौके पर रविवार को सुल्तानगंज से देवघर जाने वाले कांवरियों की भीड़ कच्ची कांवरिया पथ में सुबह से शाम 8 pm तक चलता रहा। पूर्णमासी के अवसर पर खासकर मुंगेर, भागलपुर,बांका, लखीसराय, जमुई, सहरसा ,पूर्णिया खगड़िया एवं कटिहार जिला के कांवरिया कांवर यात्रा में दिखे। वही रंग-बिरंगे कंवर सजाए ढोल बाजे के साथ कांवरिया गाते बजाते देवघर जा रहे थे।