छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अतिराजपुर में अमित गुप्ता का 4 वर्ष का पुत्र कन्हा गुप्ता खेलते खेलते अचानक तालाब के किनारे चला गया और फिसलने से वह तालाब में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वही यह वीडियो शनिवार की शाम 6:00 बजे आया सामने है। इसके बाद जब कुछ देर बीत जाने के बाद उसका शव पानी में उतराते आते हुए देखा गया। वही सब को निकाल कर परिजनों में मची चीख पुकार।