जौरा पहाड़गढ़ वन क्षेत्र के ग्राम उदुआ के पूरा में दबंग लोगों ने वन भूमि पर जेसीबी चलाकर किया अवैध कब्जा। जानकारी के अनुसार बता दें कि स्थानीय व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दबंग लोगों ने ग्राम उदुआ के पूरा क्षेत्र में करीबन 100 बीघा वन भूमि पर ट्रैक्टर का जेसीबी चलाकर किया अवैध कब्जा हरे भरे वृक्षों को काटकर भूमि को किया समतल।