हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में 6000 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई है, इसी के साथ नाली बेड में 4000 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण घग्घर नदी में पीछे से पानी की मात्रा बढ़ा दी गई है। घग्घर डायवर्सन चैनल में भी 2000 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है।