जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल के दिशा निर्देशन में शुक्रवार करीब 12 बजे उप जिलाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने जिला चिकित्सालय बौराड़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने अस्पताल से दी जा रही दवाइयों, स्टॉक रजिस्टर,दवा वितरण केन्द्र आदि का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोई भी दवा एक्सपायरी डेट की नहीं मिली।