श्री रामदेव पीर जयंती का आयोजन किया गया जिसमें कलश यात्रा प्रात 8:30 बजे मैरिज हाउस प्रारंभ हुई बाबा मंदिर होते हुए काली मंदिर सदर बाजार होते हुए पुणे मैरिज हाउस में संपन्न हुए इस शोभायात्रा में महिलाओं द्वारा कलर लेकर सुबह प्रभात फेरी की गई रामदेव पीर के भजन के भी गुनगान किए गए जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित थे।