सरकाघाट संयुक्त कार्यालय भवन में एसडीएम स्वाति डोगरा के आदेश पर अग्निशमन विभाग ने संयुक्त कार्यालय के बाहर इमरजेंसी बलून लाइट का सफल परीक्षण किया। यह बलून लाइट आपदा प्रबंधन में मददगार साबित होगी । इस बलून को संयुक्त कार्यालय के बाहर लगाया गया है और यह प्रशासन की देखरेख में है।