जैदपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव स्थित माता सती अनुसुइया आश्रम में एक दिव्यांग संत से मारपीट का मामला सामने आया है। आश्रम में पिछले 10 वर्षों से रह रहे संत राजेंद्र को दो लोगों ने पीट दिया है। बबुरिहा गांव के शारदा बक्स और संडे ने आश्रम में घुसकर लाठी-डंडों से संत की पिटाई की। आरोपियों ने संत को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।