गंगोह पुलिस ने वादी आर्यन के घर मे घुसकर सरियो व लाठी डंडो से जान से मारने की नियत से हमला करने वाले दो आरोपियों को गंगोह सीएचसी के पास से गिरफ्तार किया है l अभियुक्तों के नाम पुलिस ने विकास पुत्र जगराम व श्रवण पुत्र जगराम निवासी बुद्ध बिहार थाना गंगोह बताया है l अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है l