भटीपुरा में मीना पैलेस के सामने रास्ता बदहाल है। बरसात के मौसम में जलभराव और कीचड़ के कारण आवाजाही मुश्किल हो जाती है। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए लोग परेशान हैं, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक रास्ते का निर्माण नहीं हुआ।