महरौनी तहसील क्षेत्र से एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया है। आज दिनांक 2 सितंबर 2025, सुबह लगभग 11 बजे, ग्राम सिलावन एवं जरया के बीच स्थित खेतों में ग्रामीणों ने एक विशालकाय अजगर को देखा, जो खुलेआम एक नीलगाय के बच्चे को निगल रहा था। यह दृश्य ग्रामीणों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और कुछ ही देर में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।