संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने सीतापुर के सोनतरई निवासी विनोद सैनी को सप्लाई के दौरान धर दबोचा। आरोपी के पास से एक लाख 20 हजार रुपये कीमत के नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। अगस्त महीने में एनडीपीएस एक्ट के तहत यह टीम की 8वीं बड़ी कार्रवाई है।