शुक्रवार को सांगला में रोहडू के जाखा से देवता जाख जी पैदल चलकर कठिन पहाड़ियों से घाटी पार कर सांगला पहुंचे। सांगला पहुंचने पर बेरिंग नाग जी के मंदिर में देव मिलन का आयोजन हुआ।ढोल नगाड़ों और जयकारों से गूंजते इस आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े। सांगला में 22 साल बाद यह ऐतिहासिक अवसर देखने को मिला है।