दुबारी चौकी अंतर्गत मुराडार मनियार गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर एक विशाल बरगद के पेड़ से एक अधेड़ व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान सुरेश राजभर पुत्र स्वर्गीय बरसन राजभर के रूप में हुई है। यह घटना मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे सामने आई, जब गांव के कुछ लोग खेत की ओर जा रहे थे और उन्होंने शव को लटकता हुआ देखा।