DM प्रियंका निरंजन और SP विनीतजायसवाल ने शनिवार दोपहर 12 बजे मंडलीय कारागार का औचक निरीक्षण किया है, निरीक्षण के दौरान बंदियों के बैरकों,भोजनालय व।जेल के अस्पताल का निरीक्षण किया है, DM ने जेल अधीक्षक को जेल परिसर की साफ सफाई करवाने के साथ-साथ शासन के मंशा के अनुरूप जेल में निरूद बंदियों व कैदियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निर्देशित किया है