अल्मोड़ा में बीते दिनों झमाझम बारिश ने समस्या बढ़ा दी है। कोसी समेत ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के बाद कोसी बैराज के पास अत्यधिक मात्रा में सिल्ट जमा हो गई। इस कारण पंप जवाब दे गए। नतीजा रहा कि बुधवार को नगर में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। नगर में नियमित पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए कोसी बैराज से 24 घंटे पंपिंग करनी पड़ती है।