दरम्यानी रात्रि थाना अमरपाटन अंतर्गत नादान टोला के नजदीक रात्रि करीब 12 बजे के आसपास कन्टेनर व ट्रक के मध्य हुई भिंड़त। इस हादसे में कंटेनर चालक 4 घंटे तक केबिन में फसा रहा।जिसकी मौके पर हुई मौत,अमरपाटन पुलिस के पहुचने के उपरान्त 4 घंटे बाद मृतक का शव बाहर निकाला गया।अमरपाटन पुलिस शव मरचुरी में रखवाते हुए हादसे की विवेचना में जुटी।