ज़िला के निगुलसरी सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने से हाँगरंग घाटी के किसानों ने लम्बे समय तक मटर की फसलों को तोड़ा नहीं था।लेकिन शनिवार सुबह सड़क के मरम्मत के बाद बहाल सड़क की सूचना के बाद हाँगरंग घाटी के किसानों ने मटर की फसल को तोड़ अब मंडी तक पहुंचाने की गति को तेज़ी से बढ़ाया है।शनिवार शाम करीबन 5 बजे भी घाटी के लोग मटर को मंडी भेजनें की तैयारियां कर रहे है।