बीती शनिवार रविवार रात 2 बजे का है,बमरौली प्रयागराज के रहने वाले चार पहिया पिकअप न0UP70MT3248 के मालिक मनीष ने बताया कि रात में पिकअप के चालक राजकुमार ने सूचना दी की,बाइक से 2लोगो ने रोकने का प्रयास किया,वह झरी रेल्वे फाटक Iतो वह बंद मिला था,तब 2 लोग और आ गए, उन्होंने जंगल की ओर गाड़ी मोड़ दी और वहा बाईपास फाटक भी मिलने पर वह व खलासी गाड़ी छोड़कर भाग गए हैं।