जमुनहा तहसील क्षेत्र के साधन सहकारी समिति इमलिया करनपुर में सुबह से शाम तक लाइन में लगकर भी शाम होते ही समिति की खिड़की बंद हो गई।वहीं लाइन में लगे कई किसान बिना यूरिया के ही वापस लौट गए, वहीं किसानों का कहना है की बिना कुछ खाए पिए गर्मी में दिनभर कई घंटे लाइन में लगे रहे। जब नंबर आया तो खिड़की बंद हो गई कहा गया की खाद का स्टॉक खत्म हो गया है।