सकरी थाना क्षेत्र के तारसराय निवासी एक पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए केवटी थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है।आवेदन में उन्होंने बताया है कि उनकी पुत्री लगभग 16 वर्ष अपने नाना के घर केवटी थाना क्षेत्र के एक गांव में रह रही थी।गत 8 की रात करीब 10 बजे वह परिवार के साथ बाढ़ पोखर स्थित इन्द्र पूजा मेला से गायब हो गई।