पानीपत जिले के समालखा कस्बे के एक गांव में एक नई-नवेली दुल्हन अपने ससुराल से लापता हो गई। घर पर कई सदस्य भी मौजूद थे। इसके बावजूद वह घर से ऐसे निकली कि किसी को भनक तक नहीं लगी। हर जगह तलाश करने के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।