कन्नौज में सोमवार से जमीनों का सर्किल रेट बढ़ा दिया गया। जिले में आठ साल बाद सर्किल रेट में बढोत्तरी की गई। डीएम के अनुमोदन के बाद एडीएम ने नई रेट लिस्ट जारी कर दी। नए सर्किल रेट जारी होने के बाद से जिले में 30 से 40 फीसदी तक जमीने महंगी हो जाएंगी। जबकि कृषिक्षेन्र कीजमीनों के रेट में 15 से 20 फीसदी तक बढ़ोत्तरी की गई।