मिनी सचिवालय जवाली में कार्यरत bdo कार्यलय 22 अगस्त से नगरोटा सूरियां स्थित होगा. इसी विषय पर bdo द्वारा जारी आदेश के माध्यम से गुरुवार दोपहर बाद तीन बजे मिली जानकारी अनुसार bdo ने सभी कर्मचारियों को 22 अगस्त सुबह दस बजे नगरोटा सूरियां स्थित पुराने कार्यलय में हाजिरी लगाने की बात कही है