रतिया में एक दुकानदार का उसकी दुकान के आगे से कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल चुरा ले गया। बुधवार को मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने टिब्बा कालोनी रतिया निवासी रामबिलास की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। रामबिलास ने बताया कि वह रतिया में अनाज मंडी रोड पर रतिया कार बाजार के नाम से दुकान करता है। उसने अपना मोटरसाइकिल दुकान के आगे खड़ा किया था।