थाना सदर बाजार के औरंगाबाद स्थित कृष्णा कुंज कॉलोनी में भाड़े का बहाना कर एक रिक्शा चालक को बुलाकर ने केवल उसका अपहरण कर लिया अब तो फोन कर उसकी पत्नी को भी कार चालक बंधक बनाकर ले गए मारपीट कर जंगल में छोड़ दिया महिला जैसे तैसे घर पहुंची पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया और मामले की जांच में जुट गई क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई।