चारधाम यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही अव्यवस्थाओं और विभागीय लापरवाही पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर एनएच लोनिवि खंड श्रीनगर के अधिशासी अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली श्रीनगर में यह मुकदमा आपदा अधिनियम की धारा 65 और बीएनएस की धारा 223 के तहत पंजीकृत किया गया है।