कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गाँव कोंसा बड़काटोली मे बुधवार की रात्रि मे जंगली हाथियों का झूंड किसान दानिल हरी के खेत पर लगी धान के पौधों को बुरी तरह से रौंद डाला है।जिससे खेत पर लगी धान के पौधे मुरझा गये.है।इधर आज गुरुवार को पीड़ित किसान ने मुखिया को जानकारी देते.हुये.वन विभाग से मुआवजा दिलाने का मांग रखा है।