खैरीघाट थाना क्षेत्र में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे और मंत्रोच्चार के बीच सरयू नदी में किया गया। बाबा परमहंस मंदिर बरदहा बाजार में 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया गया, जिसमें भजन-कीर्तन और कन्या भोज का आयोजन हुआ। विसर्जन यात्रा के दौरान पूरे गांव और कस्बे में भक्तिमय माहौल बना रहा। मंदिर परिसर और गलियां गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज उठा।।