सोमवार रात्रि 9:00 बजे नरेश कुमार सैनी ने बताया कि कस्बा वैर के भुसावर गेट के नीचे रास्ते मे होकर वह व उसके दो साथी निकल रहे थे। अचानक एतिहाासिक भुसावर दरवाजे से पत्थर नीचे आ गिरे। जिससे तीनो जने बाल बाल बचे। यह दरवाजा काफी जर्जर हो चुका है इसके नीचे होकर निकलने पर हादसा होने की आशंका तो हमेशा बनी रहती है लेकिन आमजन को निकलने के लिए यही एकमात्र रास्ता है।